कहीं आपका टास्क मैनेजर DISABLED तो नहीं ?

26
अभी अपने तकनीकी ब्लॉगर विनय प्रजापति की ताज़ी पोस्ट पढ़ रहा था तो पहली ही टिप्पणी अपने सुरेश चिपलूनकर की पढी जिसमे उन्होंने अपने कम्पूटर के ALT+CTRL+DELETE को दबाने पर YOUR WINDOWS TASK MANAGER IS DISABLED BY YOUR ADMINISTRATOR संदेश आने की सूचना दी । (शायद -पत्र से विनय जी ने सुरेश जी को समाधान भेज दिया है । ) तो अपुन के मन में आया कि यह जानकारी क्यों अपने वर्चुअल दुनिया के साथियों से बाँटीं जाए , जिससे सभी का भला होआख़िर तकनीकी झमेले हर किसी के बस के जो नहीं?

हम लोग कई प्रकार की कम्पूटर की समस्यायों से बाहर निकलने के लिए अक्सर ALT+CTRL+DELETE दबाते हैं जिससे टास्क मैनेजर की खिड़की खुल जाती है , और इसके माध्यम से हमकई तरह की चल रही प्रोसेस को नियंत्रित कर सकते हैं - जैसे किसी NOT RESPONDING PROCESS को समाप्त करना , HANG हो चुके कम्पूटर को फ़िर से चालू करना , सारी प्रक्रियायों को देखना , आदि आदिकहने का आशय यह कि यह हमारे कम्पूटर के लिए और हमारे लिए इस खिड़की का खुलना हमेशा अच्छा रहता है



तो चलिए पहले समझते हैं कि आख़िर क्यों आपका WINDOWS TASK MANAGER अक्षम हो जाता हैदरअसल यह स्थिति कम्पूटर के रजिस्ट्री की (VALUE ) मूल्य में वायरस के कारण परिवर्तन आने केकारण होता हैरजिस्ट्री में परिवर्तन करके टास्क मैनेजर को पुनः सक्षम किया जा सकता हैपर आमकम्पूटर प्रयोक्ता के लिए यह करना मुश्किल ही नहीं बल्कि खतरे से खाली भी नहीं हो सकता ?

तो फ़िर आख़िर क्या उपाय हो?
तो हाजिर है

यह ऐसा प्रोग्राम है जिसको आप डाउनलोड करके टास्क मैनेजर को ENABLE या सक्षम कर सकते हैं मईपिछले एक वर्षा से इसे इस्तेमाल कर रहा हूँ .....अपने अनुभव से कह सकता हूँ कि कोई दिक्कत पेश नहींआयी हालाँकि द्विवेदी जी जी की सलाहों के अनुसार स्पष्टीकरण (Disclaimer) भी लगा दिया गया है इसे आप इस लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लिंक का अध्ययन करें


स्पष्टीकरण (disclaimer): उपर्युक्त लेख में दी गई जानकारी की कोई गारंटी नहीं है, यह जैसी है वैसी ही दी जा रही है। यहाँ मौजूद जानकारी का प्रयोग अपनी ज़िम्मेदारी और समझ पर करें। किसी भी नुकसान के लिए "प्राइमरी का मास्टर "जिम्मेदार नहीं होगा ।

Post a Comment

26Comments
  1. कृपया इसे इस्तेमाल करें disclaimer से न डरें !!

    ReplyDelete
  2. अच्छा हुआ आपने Disclaimer को तत्काल Disable कर दिया, वरना हम तो डर ही गये थे… धन्यवाद…

    ReplyDelete
  3. ये डिस्क्लेमर वाला काम तो आपने एकदम इनवरसीटी के मास्टर जैसा किया.

    ReplyDelete
  4. अच्छी जानकारी. क्या एक अच्छे antivirus से बचाव नहीं हो सकता?

    ReplyDelete
  5. लेख अच्छा लगा, परन्तु भाषा में कुछ शाब्दिक त्रुटियां हैं । मेरा विचार यह है कि इस प्रकार कि सॉफ्टवेर डाउनलोड करने से पूर्व, उक्त साईट की साईट रेटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए । यदि आपको कंप्यूटर के संक्रमित होने का भय है, तो ड्राइव को फॉर्मेट करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचता है । इस प्रकार की यूटीलिटीज़ को डाउनलोड करना सदैव से खतरों से भरा है ।

    ReplyDelete
  6. जानकारी अच्छी है। पर हम इस झंझट में कम ही पड़ते हैं।

    ReplyDelete
  7. @इष्ट देव सांकृत्यायन
    ये डिस्क्लेमर वाला काम तो आपने एकदम इनवरसीटी के मास्टर जैसा किया. फिर भी शिक्षा मंत्री न बन पाया ??

    हा हा हा हा हा !!!!

    ReplyDelete
  8. इनवरसीटी के मास्टर
    यह भी खूब रही :)

    ReplyDelete
  9. जानकारी तो उपयोगी है...लेकिन है काम पंगे वाला.

    ReplyDelete
  10. उपयोगी जानकारी

    ReplyDelete
  11. @ P.N. Subramanian
    अच्छी जानकारी. क्या एक अच्छे antivirus से बचाव नहीं हो सकता?
    सच कहूं तो मैं पिछले 8 माह से बगैर किसी antivirus के ही अपना कम्पूटर चला रहा हूँ !!
    बस भरोसे की साइटें और अपने पर नियंत्रण !!

    ReplyDelete
  12. @Mr Bisht
    लेख अच्छा लगा, परन्तु भाषा में कुछ शाब्दिक त्रुटियां हैं । मेरा विचार यह है कि इस प्रकार कि सॉफ्टवेर डाउनलोड करने से पूर्व, उक्त साईट की साईट रेटिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए । यदि आपको कंप्यूटर के संक्रमित होने का भय है, तो ड्राइव को फॉर्मेट करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचता है । इस प्रकार की यूटीलिटीज़ को डाउनलोड करना सदैव से खतरों से भरा है ।बिष्ट जी आपका कहना तो सही है पर यह लिंक आजमाने के साथ softpedia की विश्वसनीय साईट पर उपलब्ध है !! वैसे भाषाई गलतियाँ पर माफी दें!!
    पर क्या गलतियाँ हैं वह भी बताते जो और अच्छा लगता !!

    ReplyDelete
  13. @ Reality Bytes
    इनवरसीटी के मास्टर
    यह भी खूब रही :)
    काहे को खिचाई कर रहे हैं वह भी प्राईमरी के मास्टर की ???

    ReplyDelete
  14. जानकारी काम की । लिंक के लिये धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  15. अभी तक तो ऐसी समस्या आई नहीं लेकिन Link नोट कर लिया ..उपयोगी जानकरी है.

    ReplyDelete
  16. अच्छी जानकारी है।आभार।

    ReplyDelete
  17. ई प्रईमारी का मास्टर सिस्टम एडमिनिसट्रेशन पढ़ते हैं. मास्सा! अपन स्कूल के नाम बताईये ना, बच्चा लोगन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. :)

    अच्छा प्रयास है. आम आदमी को आज भी हजारों दिक्कते आती रहती हैं. और बेचार हजार पांच सौ खांसते रहते हैं. पर काम जोखिम भरा है. -कौतुक

    ReplyDelete
  18. भैया साफ साफ बताओ - कहां मास्टरी करते हो। सेठ रामलाल इण्टर कालेज का भी कोई मास्टर ऐसी पोस्ट न ठेल पाये!

    ReplyDelete
  19. वैसे मुझे कभी भी नहीं लगता कि आजकल नेट के समय में बिना एंटी वायरस के काम करना तो सरासर मैं सोच भी नहीं सकता। वो सही है कि कुछ चुनिंदा साइट ही खोलनी चाहिए।

    ReplyDelete
  20. @ paricharcha ई प्रईमारी का मास्टर सिस्टम एडमिनिसट्रेशन पढ़ते हैं. मास्सा! अपन स्कूल के नाम बताईये ना, बच्चा लोगन के लिए बहुत अच्छा रहेगा. :)ऐ भैया हम तो भैया ठहरे प्राइमरी के ही मास्टर !!
    असल पता है !!
    जूनियर हाई स्कूल लतीफ़पुर
    ब्लाक - भिटौरा
    जनपद - फतेहपुर
    उत्तर-प्रदेश

    अब तो बच्चा लोग खुश

    ReplyDelete
  21. @ ज्ञानदत्त पाण्डेय | Gyandutt Pandey
    भैया साफ साफ बताओ - कहां मास्टरी करते हो। सेठ रामलाल इण्टर कालेज का भी कोई मास्टर ऐसी पोस्ट न ठेल पाये!अरे हम टी ओ ठहरे आपके पडोसी ही चलिए किसी पोस्ट में आपकी ही तरह
    नक्शा से चाप देंगे कि यहाँ मास्टरी करते हैं !!

    ReplyDelete
  22. तकनीकी जानकारी सभी लोगो के साथ बाँटने का अभार ।

    ReplyDelete
  23. बहुत उपयोगी जानकारी-कई बार ऐसे मैसेज आ चुका है.

    ReplyDelete
  24. aap ka bahut bahut dhanyawad ....main is samasya se bahut dinon se joojh raha tha......
    thanks once again.........

    ReplyDelete
  25. इस समस्या का मैं भी भुक्त-भोगी रहा हूं। मजे की बात यह है कि टाक्सबार डिसेबल हो गया, यह मेसेज एक ऐंटीवाइरस प्रोग्राम लगाने बाद से आने लगा।

    जब मैंने उसे निकाला अपने कंप्यूटर से, तो यह संदेश आना भी बंद हो गया!

    अब कभी ऐसा होगा, तो आपका बताया तरीका आजमाकर देखूंगा।

    ReplyDelete
  26. :)
    आभार, कल ट्राई मारा जाएगा.

    ReplyDelete
Post a Comment